The Indian team won final ODI of the series against New Zealand. In the match, Jaspreet Bumrah gave India the first breakthrough by taking a wicket of Martin Guptil and with this 50 wickets in Jasprit Bumrah's one-day match. With Guptill's wicket, Bumrah became the second Indian bowler to take 50 ODI wickets faster . Bumrah took the 50th wicket in the 28th match. In this video, we will tell you about the records of those Indian bowlers who have taken 50 faster wickets . Watch this video for more details.
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला। मैच में जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल का विकेट लेकर भारत को पहली कामयाबी दिलाई और इसी के साथ जसप्रीत बुमराह के वनडे में 50 विकेट पूरे हो गए। गुप्टिल के विकेट के साथ बुमराह वनडे में भारत की ओर से तेजी से 50 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर बन गए। बुमराह ने 50वां विकेट 28 वें मैच में लिया। इस विडियो में हम आपको भारत के उन गेंदबाजों के रिकॉर्ड के बारे बताएंगे जिन्होंने कम मैचों में 50 विकेट लिए हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |